Current Affairs 1 September 2020
Q.1. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस प्रसिद्ध वकील को अवमानना मामले में दोषी ठहराते हुए ₹1 का जुर्माना लगाया है?
विजय त्यागी
राजीव धवन
प्रशांत भूषण
इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में किस देश ने 1972 के 'इजराइल बहिष्कार कानून' को समाप्त करने का निर्णय लिया है ?
ईरान
सीरिया
संयुक्त अरब अमीरात
अमेरिका
Q.3. हाल ही में किस ने एक 'नए आधुनिक समाजवादी तिब्बत' के निर्माण करने की घोषणा की हैं?
भारत
चीन
जापान
नेपाल
Q.4. हाल ही में किस प्रसिद्ध डॉक्टर का 103 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिन्हें 'मदर ऑफ कार्डियोलॉजी' के नाम से संबोधित किया जाता था ?
डॉ. श्रीनिवासन
डॉ. पद्मावती
डॉ. शीतल
डॉ. ए. गुप्ता
Q.5. हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस' कब मनाया गया है ?
28 अगस्त
29 अगस्त
30 अगस्त
31 अगस्त
Q.6 हाल ही में प्रति महीने औसत वेतन के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
मलेशिया
रूस
स्विट्जरलैंड
अमेरिका
Q.7. 51वां International Film Festival of India( IFFI ) का आयोजन कहां किया जाएगा?
मुंबई
कोलकाता
दिल्ली
गोवा
Q.8. हाल ही में Adani Group और GVK Airport Developers में डील पूरी होने के बाद, Mumbai Airport में Adani Group की हिस्सेदारी कितनी हो जाएगी ?
50%
64%
74%
75%
Q.9. हाल ही में बिहार सरकार ने किसे बीपीएससी (BPSC) का नया अध्यक्ष बनाया है ?
आर के तिवारी
आर के महाजन
बीमा भारती
अवधेश मंडल
Q.10. 1 सितंबर 2020 को 20-40 मीटर चौड़ा एक क्षुद्रग्रह धरती के करीब से गुजरेगा ? इसका नाम क्या है?
2011 ES4
2012 E24
2020 ES1
2020 ES4
- 31 अगस्त 2020 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया । वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे । प्रणब मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति थे । उनका कार्यकाल 2012 से 2017 तक था, वह कई बीमारियों से पीड़ित थे, जिसके वजह से 31 अगस्त को उनका निधन हो गया है। RIP प्रणब मुखर्जी सर!
0 Comments
If you have any doubt, please let me know. Leave a comment here...