Current Affairs 3 September 2020
Q.1. हाल ही में CRPF श्रीनगर सेक्टर मेकी प्रथम महिला IG कौन बनीं है ?
चारु सिन्हा
शालिजा धामी
हिना जायसवाल
इनमें से कोई नहीं
Q.2. हाल ही में भारत सरकार ने PUBG समेत कुल कितने चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
112
113
118
124
( भारत सरकार ने अब तक कुल 224 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। )
Q.3. जम्मू कश्मीर राजभाषा विधेयक के तहत किन तीन भाषाओं को इस केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक भाषाओं की सूची में शामिल किया जाएगा ?
कश्मीरी, डोगरी और उर्दू
अंग्रेजी, डोगरी और उर्दू
अंग्रेजी, डोगरी और हिंदी
कश्मीरी, डोगरी और हिंदी
Q.4. हाल ही में भारतीय वैज्ञानिकों ने अबतक की सबसे दूर स्थित आकाशगंगा की खोज की है, इसका नाम क्या है?
AUDFs01
AUBFs01
ATDFs01
इनमें से कोई नहीं
Q.5. यू एस ओपन 2020 का आयोजन कहां किया गया है?
न्यू मेक्सिको
न्यू जर्सी
न्यूयार्क
फ्लोरिडा
Q.6. हाल ही में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने देश को कोयला के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 500 परियोजनाओं में कुल कितने रुपयों का निवेश करने का निर्णय लिया है ?
1 लाख करोड़
100 करोड़
1.22 लाख करोड़
1.43 लाख करोड़
Q.7. हाल ही में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) ने देश में पहली बार 'साइक्लिंग शिखर सम्मेलन' की मेजबानी कब करने की घोषणा की है?
2020
2021
2022
इनमें से कोई नहीं
Q 8. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा 'टू सिटीजन सेंट्रिक मोबाइल फोन एप्स' लांच किया गया है ?
बिहार
केरल
उत्तर प्रदेश
उड़ीसा
Q 9. हाल ही में भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर Facebook ने कितने पाकिस्तानी अकाउंट्स को सस्पेंड किया है ?
450
453
107
224
( इसके अलावा भारत विरोधी प्रचार-प्रसार में लगे अन्य 103 फेसबुक पेज, 78 ग्रुप्स और 107 इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी सस्पेंड कर दिया गया है। )
Q.10. हाल ही में लेबनान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?
मुहम्मद बुहारी
मुस्तफा अदीब
माइकल मार्टिन
इनमें से कोई नहीं
These current Affairs will help you in the preparation of all types of competitive examinations...
To change the language of the current affairs, please use the CHANGE THE LANGUAGE OF THE POST button in the right sidebar.
1 Comments
Keep it up Sir
ReplyDeleteIf you have any doubt, please let me know. Leave a comment here...