Current Affairs 5 September 2020



Current Affairs 5 September 2020




Q.1. हाल ही में ‌रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने ऑनलाइन फ़ार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में कितने रुपयों का निवेश किया है?

  1. 620 करोड़

  2. 600 करोड़

  3. 529 करोड़

  4. इनमें से कोई नहीं



Q.2. हाल ही में किस देश ने अपने यहां  टिंडर समेत 5 डेटिंग ऐप्स को बंद कर दिया है?

  1. भारत

  2. जापान

  3. पाकिस्तान

  4. चीन



Q.3. हाल ही में फेसबुक ने भाजपा के किस नेता को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंधित कर दिया है?

  1. टी. राजा

  2. अमित शाह

  3. राहुल गांधी

  4. इनमें से कोई नहीं



Q.4. हाल ही में फ्रांस ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए कितने राशि की आर्थिक योजना पेश की है?

  1. 100 करोड़

  2. 120 अरब डॉलर

  3. 100 अरब यूरो

  4. 120 अरब यूरो


Q.5. हाल ही में वित्त मंत्री के द्वारा 'कर्ज पुनर्गठन योजना' को लागू करने के लिए कौन सी समय सीमा  निर्धारित की गई है ?

  1. 12 सितंबर तक 

  2. 13 सितंबर तक

  3. 14 सितंबर तक

  4. 15 सितंबर तक


Q.6. हाल ही में EESL,  टाटा मोटर्स और हुंदै मोटर इंडिया से कितनी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेगा ?

  1. 300

  2. 250

  3. 200

  4. 220


( EESL - एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) । यह कंपनी बिजली मंत्रालय के अधीन रहती है )


Q.7. श्रीलंका प्रीमियर लीग का शुभारंभ कब से किया जाएगा?

  1. 14 सितंबर

  2. 1 नवंबर

  3. 14 नवंबर

  4. इनमें से कोई नहीं


Q.8. हाल ही में अकबरखान बाबी का उम्र संबंधित कारणों से निधन हो गया, वह कौन थे ?

  1. गायक

  2. ‌ निर्देशक

  3. क्रिकेट कोच

  4. हॉकी खिलाड़ी


Q.9. हाल में किस विधानसभा के द्वारा राज्य के विरासत स्थलों के संरक्षण के लिए विधेयक पारित किया गया है?

  1. झारखंड विधानसभा

  2. असम विधानसभा

  3. उड़ीसा विधानसभा

  4. बिहार विधानसभा


( विधेयक का नाम - Assam heritage (Tangible) protection, preservation, conservation and maintenance bill, 2020 )



Q.10. हाल ही में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने  आसाराम मामले से जुड़ी किताब 'गनिंग फ़ॉर द गॉड: द ट्रु स्टोरी बिहाइंड आसाराम बापूज़ कन्विक्शन' पर रोक लगाई है, इनके लेखक कौन है?

  1. सुनील कुमार

  2. संचिता गुप्ता

  3. अजय लांबा और संजीव माथुर

  4. इनमें से कोई नहीं



मुख्य : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मेंटरशिप में तथा प्रधानमंत्री मोदी के आत्मानिर्भर ऐप प्रचारक की प्रतिक्रिया में nCore Games ने 4 सितंबर को PUBG मोबाइल के एक नए भारतीय संस्करण की घोषणा की है । इसका नाम FAU - G  ( Fearless And United - Gaurds ) है । 


इस गेम के नेट रेवेन्यू का 20% हिस्सा ' भारत के वीर' trust को दिया जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments