Current Affairs 6 September 2020
Q.1. अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस (International day of charity ) कब मनाया जाता है?
31 अगस्त
2 सितंबर
5 सितंबर
6 सितंबर
Q.2. हाल ही में 'G20 Foreign ministers' meeting' की मेजबानी किस देश ने किया है?
भारत
जापान
सऊदी अरब
रूस
Q.3. हाल ही में किसने 'इंडिया स्वीडन हेल्थकेयर इनोवेशन सेंटर' के साथ सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
MGC
C-CAMP
RBI
इनमें से कोई नहीं
( MGC - Mekong Ganga cooperation,
C-CAMP - Centre for Cellular And
Molecular Platforms )
Q.4. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति कब बने थे ?
1957
1962
1967
1977
( डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मई 1962 को देश के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था)
Q.5. हाल ही के आए ' यंग चाइल्ड आउटकम इंडेक्स ' में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
केरल
गोवा
त्रिपुरा
तमिनाडु
( ऊपर दिए गए राज्यो के नाम श्रेणीबद्ध है तथा इसमें पांचवें नंबर में मिजोरम है । अंतिम स्थान बिहार का रहा है। )
Q.6. हाल ही में भारत और किसके बीच AK203 राइफल के लिए डील तय हुई है?
जापान
अमेरिका
रूस
फ्रांस
Q.7. हाल ही में रेलवे बोर्ड के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
प्रदीप कुमार
वी के यादव
बी पी नंदा
इनमें से कोई नहीं
Q.8. 'राष्ट्रीय पोषण सप्ताह' कब मनाया जाता है ?
31 अगस्त से 6 सितंबर
1 से 6 सितंबर
1 से 7 सितंबर
3 से 9 सितंबर
Q.9. हाल ही में आए 'टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग 2021' में कौन सी यूनिवर्सिटी शीर्ष पर रही है ?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ( 1th )
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ( 2nd )
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ( 3rd )
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( 4th )
Q.10. ब्रिटिश पत्रिका द्वारा जारी 'टॉप थिंकर 2020' में कौन शीर्ष पर रही है ?
के के शैलजा
सुधा शर्मा
एम वीरलक्ष्मी
इनमें से कोई नहीं
( एम वीरलक्ष्मी को भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राइवर के रूप में तमिलनाडु में नियुक्त किया गया है )
0 Comments
If you have any doubt, please let me know. Leave a comment here...