Current Affairs 7 September 2020:
Q.1. 'National read a book day' कब मनाया जाता है?
31 अगस्त
2 सितंबर
4 सितंबर
6 सितंबर
Q.2. 'उच्च शिक्षा में परिवर्तन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका' सम्मेलन का आयोजन कब किया जाएगा?
7 सितंबर
15 सितंबर
16 सितंबर
इनमें से कोई नहीं
( शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे )
Q.3. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्रदेश के बाहर के यात्रियों का दैनिक कोटा बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
500
526
555
इनमें से कोई नहीं
Q.4. हाल ही में आए 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग अॉफ स्टेट्स' में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर प्रदेश
आंध्रप्रदेश
केरल
तमिलनाडु
Q.5 हाल ही में किसके द्वारा '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान की शुरुआत की गई है ?
राजनाथ सिंह
आदित्य योगीनाथ
अरविंद केजरीवाल
इनमें से कोई नहीं
( डेंगू से बचाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 सितंबर से '10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट' अभियान की शुरुआत की। डेंगू के खिलाफ शुरू हुआ यह अभियान अगले 10 हफ्ते तक चलेगा )
Q.6. IPL 2020 का पहला मैच किन दो टीमों के बीच आयोजित किया जाएगा ?
CSK and RCB
KKR and RCB
CSK and MI
इनमें से कोई नहीं
(गौरतलब है कि, IPL 2020 का आयोजन UAE में किया जाएगा तथा पहला मैच CSK और MI के बीच 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा )
Q.7. हाल ही में किस मंत्री ने महाराष्ट्र के अकोला ज़िले के कट्यार गांव को गोद लिया है?
ज्योति देशमुख
बच्चु कड़ु
स्मृति इरानी
इनमें से कोई नहीं
( महाराष्ट्र की महिला और बाल कल्याण राज्य मंत्री बच्चु कड़ु ने मुख्यत: गांव में खेती के विकास के लिए 4 सितंबर को गांव को गोद लिया है )
Q.8.हाल ही में केशवानंद भारती का निधन हो गया है, वे कौन थे ?
वकील
डॉक्टर
धर्मगुरु
इनमें से कोई नहीं
( केशवानंद भारती संविधान के 'मूल संरचना सिद्धांत' से संबंधित एक ऐतिहासिक फ़ैसले के प्रमुख याचिकाकर्ता थे। इस फैसले के अनुसार 'संविधान की प्रस्तावना के मूल ढांचे को बदला नहीं जा सकता है' । इसलिए वे ' संविधान के रक्षक' भी कहलाते थे। )
Q.9. ' Bajaz alliance Life insurance ' के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने हैं?
आयुष्मान खुराना
आलिया भट्ट
रणबीर सिंह
इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में क्रोएशिया में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
राज कुमार श्रीवास्तव
नीरज व्यास
राजीव कुमार
इनमें से कोई नहीं
0 Comments
If you have any doubt, please let me know. Leave a comment here...