Current Affairs 9 September 2020
Read current affairs of previous dates
Q.1. 'अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस' कब मनाया जाता है ?
7 सितंबर
8 सितंबर
9 सितंबर
इनमें से कोई नहीं
Q.2. 'तीसरे वार्षिक भारत-प्रशांत व्यापार मंच' का आयोजन कहां किया जाएगा ?
वियतनाम
जापान
म्यांमार
भारत
Q.3. हाल ही में जय प्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है, वे कौन थे ?
डॉक्टर
वकील
अभिनेता
इनमें से कोई नहीं
( जय प्रकाश रेड्डी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता थे| 8 सितंबर 2020 को उनका निधन हो गया )
Q.4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एंड मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी - 2020' को जारी किया है ?
केरल
तमिलनाडु
महाराष्ट्र
असम
Q.5. भारतीय सुरक्षा बल के किस यूनिट के तरफ से लद्दाख के अग्रिम हिस्सो में महिला डॉक्टरों की तैनाती की गई है?
ITBP
SSB
BSF
इनमें से कोई नहीं
Q.6. हाल ही में किस कॉरपोरेशन ने चीनी गेमिंग कंपनी टेनसेंट के साथ अपनी साझेदारी खत्म कर दी है?
Zoom
PUBG
Tiktok
इनमें से कोई नहीं
Q.7. हाल ही में पहला वर्ल्ड सोलर टेक्नोलोजी समिट का आयोजन किसके द्वारा किया गया है?
ISA
NTPC
RIL
इनमें से कोई नहीं
( International Solar Alliance, ISA के द्वारा 8 सितंबर 2020 को पहला 'world solar technology summit' का आयोजन वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया है )
Q.8. हाल ही में ISA ने किन कंपनियों के साथ ' वन सोलर,वन वर्ल्ड एंड वन ग्रिड ' प्रोग्राम के तहत एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
MNRE
NTPC
World Bank
इन सभी के साथ
Q.9. हाल ही में किस टूर्नामेंट आयोजकों ने Covid -19 के खतरों के बावजूद मैच में दर्शकों की उपस्तिथि को अनुमति देने का निर्णय लिया है ?
IPL
French open
US open
इनमें से कोई नहीं
Read daily Current Affairs with Education Hub. We provide all necessary topics and events on daily basis. This will help to keep you updated and prepared for all competitive examinations.
0 Comments
If you have any doubt, please let me know. Leave a comment here...