Current Affairs 10 September 2020

 Current Affairs 10 September 2020



Current Affairs are the daily events happening around us , such as social, political, economical, scientific, etc related to nations, it's neighbouring countries and all important facts and changes of world's. These are important, not only to be updated but it also helps us to be prepared for different competitive examinations. Here we try to serve you everyday with some important current Affairs for your preparation. Keep updated with Education Hub.


Click here for Current Affairs important questions from 1 Sep - 7 Sep 



Cirrent Affairs 10 September 2020


Q.1. हाल ही में वोडाफोन और आइडिया टेलीकॉम कंपनियों ने मिलकर कौन सा नया ब्रांड बनाया है?

  1. G5

  2. WI

  3. VI

  4. इनमें से कोई नहीं




Q.2. हाल ही में समाचारपत्र समूह  'पत्रिका' की ओर से निर्मित ' पत्रिका गेट' का उद्घाटन कहां किया गया है ?

  1. दिल्ली

  2. जयपुर

  3. रायगढ़

  4. भोपाल




Q.3. हाल  ही में कंपनी ' Silver Lake ' ने ' Reliance Retail ' में कितने रुपयों का निवेश किया है?

  1. 7,500 लाख

  2. 7,500 करोड़

  3. 7,400 करोड़

  4. इनमें से कोई नहीं


(Silver lake ने  Reliance Retail के 1.75% stake को खरीदने के लिए 7,500 करोड़ का निवेश किया है)




Q.4. 'अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2020 ' का थीम क्या था ?

  1. Covid-19 संकट में और उससे परे: साक्षरता, शिक्षण तथा अधिगम

  2. Covid-19 संकट और उससे परे: साक्षरता और डिजिटल दुनिया

  3. Covid-19 संकट और उससे परे: विभिन्न भाषाओं में शिक्षा

  4. इनमे से कोई नहीं


( The theme for international literacy day, 2020 was - Literacy, teaching and learning in covid-19 crisis and beyond.  The theme was considered for the educational loss during covid-19 pandemic)




Q.5. हाल ही में एयरोस्पेस कंपनी 'नॉर्थरोप ग्रुमैन' ने भारतीय मूल के किस अंतरिक्ष यात्री के नाम पर अपने सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम रखा है?

  1. कल्पना चावला

  2. राकेश शर्मा

  3. सुनीता विलियम्स

  4. इनमें से कोई नहीं



(सिग्नस स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से 29 सितंबर 2020 को छोड़ा जाएगा।)




Q.6. भारत की  लॉकडाउन के दौरान बनाई गई पहली फिल्म का नाम क्या है ?

  1. लॉकडॉउन 2020

  2. कोविड-19 स्टोरी

  3. सी यू सून

  4. इनमें से कोई नहीं




Q.7. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा भारत का पहला शैक्षिक व्हाट्सएप चैटबॉक्स 'आपका मित्र' लांच किया गया है?

  1. असम

  2. केरल

  3. हरियाणा

  4. उड़ीसा




Q.8. हाल ही में किन दो देशों ने 5G टेक्नोलॉजी के विकास लिए भारत के साथ काम करने का निर्णय लिया है ?

  1. रूस और जापान

  2. अमेरिका और जापान

  3. जापान और इजरायल

  4. अमेरिका और इजरायल




Q.9. हाल ही में केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के किस जिले को डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला पहला जिला घोषित किया है?

  1. चेन्नई

  2. विरुधुनगर

  3. कोयंबटूर

  4. इनमें से कोई नहीं




Q.10. BRICS खेल 2021 का आयोजन कहां किया जाएगा ?

  1. जापान

  2. भारत 

  3. ब्राजील

  4. रूस



You can change the language of current affairs by using Google translate button.

For more queries visit our website:  https://www.educationhub.tech


Post a Comment

0 Comments