Current Affairs 15 September 2020

 

Current Affairs 15 September 2020


All important Current Affairs questions for you.

Current Affairs are the daily events happening around us , such as social, political, economical, scientific, etc related to nations, it's neighbouring countries and all important facts and changes of the world. These are important, not only to be updated but it also helps us to be prepared for different competitive examinations. Here we try to serve you everyday with some important current Affairs for your preparation. Keep updated with Education Hub.

Read the Current Affairs from 1  - 14 September 2020

Current Affairs 15 September 2020

Q.1. हाल ही में हिंदी दिवस कब मनाया गया है?

  1. 10 सितंबर

  2. 12 सितंबर

  3. 14 सितंबर

  4. इनमें से कोई नहीं


Q.2. वेनिश फिल्म फेस्टिवल 2020 में  किस भारतीय फिल्म को बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड दिया गया है?

  1. The Disciple

  2. The world to come

  3. New order

  4. इनमें से कोई नहीं


चैतन्य ताम्हणे  की फिल्म The Disciple को  बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड दिया गया है । यह एक मराठी ड्रामा फिल्म है ।


Articles for you : Read the article important for your preparation

Q.3. हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है?

  1. ओम बिरला

  2. हरिवंश नारायण सिंह

  3. वैंकेया नायडू

  4. मनोज झा


हरिवंश नारायण सिंह को  इस पद के लिए दूसरी बार चुना गया है | ये राजनीतिक दल जदयू से संबंधित हैं ।



Q.4. हाल ही में लोकसभा में होम्योपैथी तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए किस विधेयक को पारित किया गया है?

  1. राष्‍ट्रीय भारतीय चिकित्‍सा पद्धति विधेयक-2020

  2. राष्‍ट्रीय होम्‍योपैथी आयोग विधेयक-2020 

  3. उपरोक्त सभी

  4. इनमें से कोई नहीं



Q.5. फेसबुक इंडिया ने हाल ही में डायरेक्टर ऑफ ग्लोबल बिज़नेस ग्रुप के पद पर किसे नियुक्त किया है ?

  1. अजीत मोहन

  2. अरुण श्रीनिवास

  3. मनोज झा

  4. इनमें से कोई नहीं



Q.6.  यूएस ओपन 2020 में पुरुष वर्ग के विजेता कौन  रहे है?

  1. नोवाक जोकोविच

  2. मरीन सिलिच

  3. डोमनिक थीम

  4. इनमें से कोई नहीं


Domnic theim ने Alexander zverev को हराकर यह खिताब अपने नाम किया ।

यूएस ओपन 2020 में महिला वर्ग की विजेता नाओमी ओसाका रही । नाओमी ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर यह खिताब अपने नाम की है।



Q.7. हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दू विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?

  1. राजनाथ सिंह

  2. अमित शाह

  3. शिवराज सिंह चौहान

  4. अनुराग ठाकुर


शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री है।



Q.8. हाल ही में किसके द्वारा लद्दाख में  खेल सुविधाओं के लिए नई आधारशिला रखी गई है?

  1. आर  के माथुर

  2. किरण रिजिजू

  3. गिरीश चन्द्र मुर्मू

  4. इनमें से कोई नहीं


किरण रिजिजू भारत के केंद्रीय खेल मंत्री है ।



Q.9. जापान के नए प्रधानमंत्री कौन बनेंगे?

  1. योशिदे सुगा (Yoshihide suga)

  2. शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba)

  3. फुमिओ किशिदा (Fumio Kishida)

  4.  इनमें से कोई नहीं




Q.10. अपने बीमा उत्पादों की बिक्री के लिए हाल ही में ICICI लोम्बार्ड ने किस बैंक के साथ समझोता किया है ?

  1. पंजाब नेशनल बैंक

  2. यश बैंक

  3. HDFC बैंक

  4. इनमें से कोई नहीं


Read Current Affairs of 14 September 2020

For any doubt or query, contact us

https://www.educationhub.tech


Leave a comment for us.

Post a Comment

0 Comments