Current Affairs 2 September 2020
Q.1. 1 सितंबर 2020 को RJD एक विधायक JDU में शामिल हो गए हैं, वे कौन है?
वीरेंद्र कुमार
सुनील कुमार
ललन सिंह
श्रवन कुमार
Q.2. आईपीएल 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा?
भारत
श्रीलंका
UAE
बांग्लादेश
Q.3 हाल ही में आए आंकड़े के अनुसार वित्त वर्ष 2020-2021 के पहली तिमाही में GDP में कितनी प्रतिशत की गिरावट आई हैं?
25%
22.8%
23.9%
23.5%
Q.4. भारत और रूस के बीच बंगाल की खाड़ी में नौसैनिक 'इंद्र युद्धाभ्यास' कब किया जाएगा?
2-3 सितंबर
3-4 सितंबर
4-5 सितंबर
5-6 सितंबर
Q.5. हाल ही में दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्रिप कहां स्थापित किया गया है?
लंदन
पेरिस
पश्चिम बंगाल
गुजरात
Q.6. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस महीने को पोषण माह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है?
अगस्त
सितंबर
अक्टूबर
नवंबर
Q.7. हाल ही में असम में बच्चों के लिए पहला अखबार लांच किया गया, इसका नाम क्या है?
द लिटिल मास्टर
द यंग माइंड्स
द फ्यूचर
इनमें से कोई नहीं
Q.8. भारत का पहला 'खिलौना विनिर्माण क्लस्टर' कहां स्थापित किया जाएगा?
असम
गुजरात
तमिलनाडु
कर्नाटक
Q.9. हाल ही में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गए हैं?
मार्क जुकरबर्ग
एलोन मस्क
मुकेश अंबानी
इनमें से कोई नहीं
Q.10. हाल ही में किस देश ने भारत को कोविड-19 से निपटने के लिए 3500 करोड़ का ऋण प्रदान किया है ?
रूस
अमेरिका
जापान
फ्रांस
These current Affairs will help you in the preparation of all types of competitive examinations...
0 Comments
If you have any doubt, please let me know. Leave a comment here...