Current Affairs 8 September 2020

 

Current Affairs 8 September 2020


Read Current Affairs of previous dates


Q.1.  हाल ही में  'हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंस्ट्रेटर व्हीकल ( HSTDV) का सफल परीक्षण कहां किया गया है?

  1. व्हीलर द्वीप

  2. श्रीहरिकोटा

  3. तिरुनंतपुरम

  4. इनमें से कोई नहीं


(इसका परीक्षण DRDO द्वारा उड़ीसा के व्हीलर द्वीप में 7 सितंबर को किया गया है । इसकी गति 2km/s की है और इसकी  क्षमता लगभग 7000 km तक की है )


Q.2. लेह और मनाली को जोड़ने वाली अटल टनल का उद्घाटन कब किया जाएगा ?

  1. 10 सितंबर

  2. 12 सितंबर

  3. 15 सितंबर

  4. इनमें से कोई नहीं


( यह टनल लगभग 8.8 km लंबी है । इसकी लागत लगभग 4000 करोड़ की है । शुरू में  टनल का नाम रोहतांग टनल था लेकिन 25 दिसंबर 2019 को इसका नाम बदलकर अटल टनल रख दिया गया )


Q.3. हाल ही में इंग्लैंड के किस बैट्समैन ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  1. इयान बेल

  2. बेन स्टोक्स

  3. जोस बटलर

  4. इनमें  से कोई नहीं


Q.4. हाल ही में हुए ' इटालियन ग्रैंड प्रिक्स' के विजेता कौन हुए हैं ?

  1. Pierre Gasly ( पियरे गेसली )

  2. Lewis Hamilton

  3. Carlos Sainz

  4. Lance Stroll


Q.5. हाल ही में ' नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस ' कब मनाया गया है?

  1. 2 सितंबर

  2. 3 सितंबर

  3. 6 सितंबर

  4. 7 सितंबर


Q.6. हाल ही किस राज्य द्वारा ' कृषि  पर्यटन नीति'  को पारित किया गया है ?

  1. गुजरात

  2. महाराष्ट्र

  3. केरल

  4. असम


Q.7. हाल ही में जॉनी बख्सी का निधन हो गया है, वे कौन थे ?

  1. डॉक्टर

  2. अभिनेता

  3. निर्माता - निर्देशक

  4. इनमें से कोई नहीं


Q.8. हाल ही में ' ultraviolet technology'  से टोकन को सेनेटाइज करने वाला देश का पहला मेट्रो स्टेशन कौन बन गया है?

  1. दिल्ली मेट्रो

  2. लखनऊ मेट्रो

  3. कोलकाता मेट्रो

  4. भोपाल मेट्रो


Q.9. हाल ही में किस प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर यूएस ओपन 2020 से बाहर कर दिया गया है ?

  1. नोवाक जोकोविच

  2. रोजर फेडरर

  3. पाब्लो कोरेनो बुस्टा

  4. इनमें से कोई नहीं


Q.10. हाल ही में टेबल टेनिस 2020 का आयोजन कहां किया जाएगा ?

  1. भारत

  2. चीन

  3. अमेरिका

  4. जापान



Post a Comment

0 Comments